Saturday, March 27, 2021

झूठ बोलो और खुलेआम बोलो

 बहुत साल बाद एक ऐसी सरकार आई है जो खुलेआम झूठ बोलती है और लोग यकीन भी करते हैं. दरसल लोगों ने, खासकर पिज्जा पीढ़ी ने पढ़ना- लिखना बंद कर दिया है. व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी और सोशल मीडिया पर उलजुलूल जानकारी पेश की जा रही लोग उसी को सच मान लेते हैं और उसी पर अपनी राय कायम कर ले रहे है. आज की पिज्जा पीढ़ी ना तो फैक्ट चेक करती है और ना ही किसी दावे को सच झूठ की कसौटी पर कसती है.

उदाहरण के तौर पर यूपी सरकार ने खुलेआम झूठ बोल दिया कि 12 हज़ार युवाओं को रोजगार दे दिया, सरकार ने बकायदा विज्ञापन भी जारी कर दिया. बहुत से लोग उसपर अपनी राय बना लिए की सरकार नौकरी दे रही है. जबकि हकीकत क्या है आप अपने आसपास के 4 युवाओं से पूछ लीजिये, नौकरी के लिए कितना भटक रहे. 

कहने का तात्पर्य ये है की जो भी पढ़िए, देखिये और सुनिए कम से कम उसे एक बार सत्यापित जरूर कीजिये.

कमलेश यादव