Saturday, March 27, 2021

झूठ बोलो और खुलेआम बोलो

 बहुत साल बाद एक ऐसी सरकार आई है जो खुलेआम झूठ बोलती है और लोग यकीन भी करते हैं. दरसल लोगों ने, खासकर पिज्जा पीढ़ी ने पढ़ना- लिखना बंद कर दिया है. व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी और सोशल मीडिया पर उलजुलूल जानकारी पेश की जा रही लोग उसी को सच मान लेते हैं और उसी पर अपनी राय कायम कर ले रहे है. आज की पिज्जा पीढ़ी ना तो फैक्ट चेक करती है और ना ही किसी दावे को सच झूठ की कसौटी पर कसती है.

उदाहरण के तौर पर यूपी सरकार ने खुलेआम झूठ बोल दिया कि 12 हज़ार युवाओं को रोजगार दे दिया, सरकार ने बकायदा विज्ञापन भी जारी कर दिया. बहुत से लोग उसपर अपनी राय बना लिए की सरकार नौकरी दे रही है. जबकि हकीकत क्या है आप अपने आसपास के 4 युवाओं से पूछ लीजिये, नौकरी के लिए कितना भटक रहे. 

कहने का तात्पर्य ये है की जो भी पढ़िए, देखिये और सुनिए कम से कम उसे एक बार सत्यापित जरूर कीजिये.

कमलेश यादव  


Friday, May 2, 2014

अरसे बाद फिर तेरी याद आई

Tuesday, May 17, 2011

यूपी की लडाई..........

उत्तर प्रदेश में चुनाव अभी 2012 में होने है लेकिन राजनेताओं की तैयारियां जारी है। ताजा उदाहरण है जमीन के नाम पर होने वाली राजनीति। भट्टा पारसौल गांव में जो कुछ भी हुआ उसमें मारे गए आम लोग और आम लोग ही अब राजनीति में पीस भी रहे है। पुलिस और गांव वालो के बीच हुई झडप में जो पीएसी के जवान मारे गए वो भी किसी किसान परिवार से ही थे,और जो गांव वाले मारे गए वो भी किसान।।  यूपी की इस लडाई....में जमकर राजनीति उस समय शुरु हुई जब कांग्रेस के युवराज यानी राहुल गांधी वहां पहुच गए,तो बाकि नेताओ की आपत्ति ये थी कि उनको क्यों नही जाने दिया गया। अब राहुल ने इस लडाई को एक नया मोड दे दिया है...राहुल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि गांव में पुलिस ने ज्यादतियां की और रेप के अलावा कई लोगों को पुलिस ने जिंदा जला दिया। अब राहुल की इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन सवाल ये उठता है कि हर एक एसा मशला जहां राहुल गांधी पहुचते है उसे ही सुर्खियां मिलती है। गरीबों की आवाज को बिना किसी सहारे के क्यों नहीं उठाया जाता? सच तो ये है कि चाहे मीडिया हो या नेता किसी को भी गरीबो की याद तब तक नहीं आती जब तक उनका अपना कोई हित ना हो। नेता वोट के लिए गरीबो का खून चूस रहे है तो मीडिया को बिना नेताओं के वहां पहुचें ख़बर ही नहीं दिखती। इन सब के बीच जो पीस रहा है वो है गरीब किसान। सरकार और प्रशासन को इस गुनाह का जबाब देना होगा नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब एक और खूनी क्रांति होगी।।

Monday, April 25, 2011

आदर्श को बनाए रखना बेवकूफी है या समझदारी ???

मेरा एक दोस्त है जो काफी दिनो बाद कल मुझे मिला।मुझे ये जानकर काफी खुशी हुई कि वो अब भी अपने सिद्धांतो पर कायम है,लेकिन बात यहां से शुरु होती है..इतिहास विषय में गोल्ड मेडलिस्ट होने के बाद भी वो अभी तक बेरोजगार है...उसके सिद्धांत उसे हर वो काम करने से रोकते है जो उसे लगता है कि उसे भ्रष्टाचारियों में शामिल कर देगा। चार साल आईएएस की तैयारी के बाद उसे सफलता नही मिली लेकिन आईएएस बनाने का दावा करने वाली कोचिंग संस्थाओ से उसे जो कडवा अनुभव मिला वो उसमें शामिल नही होना चाहता इसलिए उसने एक कोचिंग में पढाने के ऑफर ठुकरा दिया जो कि उसे मात्र 3 घंटे के 15 हजार रुपए दे रहा था। वो दिल्ली जैसे शहरो में ट्यूशन नहीं पढाना चाहता क्योकि उसे लगता है कि कुछ लोग तो पैसे देके अपने बच्चों को पढा लेते है लेकिन उन बच्चो का क्या जो की इतना पैसा नहीं दे सकते...और इसलिए आजकल वो अपने गांव में रहता है और बच्चो को पढाता है। ये कोई कहानी नही एक हकीकत है जो कि एक एसे युवा को गांव में रहने को मजबूर कर रहा जो कि गोल्ड मेडलिस्ट है। इस लडके के सिद्धांत इसे एक एसी जिंदगी दे रहे है जिसके लिए वो डिजर्व ही नही करता। उसकी जिंदगी में आगे क्या होगा,ये तो मुझे नहीं पता लेकिन उसे देख के एसा लगता है कि इस भ्रष्ट भारत में इमानदार बने रहना कितना मुश्किल है.....

Wednesday, December 29, 2010

आओ हम भी आंदोलन करें.......

देश में आए दिन कोई ना कोई आंदोलन होते ही रहते है...कभी आरक्षण के लिए,कभी किसी की रिहाई के लिए,कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ,तो कभी वोट के लिए विपक्षी दल..सत्तानशी सरकार के खिलाफ...इन आंदोलनों को देखकर मेरा भी मन हो रहा है कि कोई आंदोलन करु...एसे किसी आंदोलन की बुनियाद उठाए जिनमें मेरा कुछ स्वार्थ पूरा हो जाए....लेकिन आए दिन हो रहे इन तथाकथित आंदोलनो के पीछे की स्टोरी देखकर बहुत दुख होता है....बेशक आज हमारे देश में एक एसे आंदोलन की दरकार है...जो दिन ब दिन बढती मंहगाई और भ्रष्टाचारियों पर कुछ लगाम लगा सके,लेकिन एसा आंदोलन करे कौन ॥किसके पास इतनी फूरसत है...कि ऐसा इन तमाम लफडो में पड़े...जो अमीर है उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता चाहें कितनी भी मंहगाई बढ़ जाए और गरीब बिचारों के पास अपने और अपने परिवार का एक दिन का पेट भरने के लिए पूरा दिन निकल जाता है...कहां से आंदोलन करे...हां वैसे बेरोजगार जिन्हे किसी प्रदर्शन में जाने के 100रुपए मिल जाए...वो जरुर जाते है ,नारे लगाने..बेशक उसे ये पता होता है कि इन नारों से उसे सिर्फ एक दिन की मोहलत मिलनी वाली...उसके नाम पर कुछ लोग अखबारों में अपना फोटो लगाकर और टीवी पर दिखकर अपनी राजनीति रोटियां सेक लेगें और अपने राजनीतिक प्रोफाइल में एक और उपलब्धि जोड़ लेगें... लेकिन उसे तो कल फिर पेट की लडाई लडनी है..जिसके लिए वो फिर किसी प्रदर्शन में शामिल होगा...आजादी के पहले से हमारा देश गरीबी से लड रहे है...लेकिन आजतक गरीबी मंहगाई डायन बन कर गरीब की कमाई खाय जा रही है...तभी मेरे मन में ये खयाल आया कि हम भी एक आंदोलन करें.......

Wednesday, November 3, 2010

ओबामा देखेगें....दीपावली....या...

ये दिवाली दिलों का मेल कराती है....यहीं संदेश देने की कोशिश की जा रही है...ओबामा की भारत यात्रा के जरिए...लेकिन इस बीच एक विवाद की शुरुआत कर दी है...लखनऊ के शिया नेता सैयद कल्वे ने...कल्वे को ओबामा के मुसलमान मानने से भी एतराज है...लखनऊ में कल्वे ने ये एलान कर दिया की वो ओबामा की भारत यात्रा का विरोध करेगें...लेकिन सवाल ये है कि इस विरोध का मतलब क्या है...अगर वो ओबामा को मुसलमानों का दुश्मन मानते है औऱ ओबामा को आतंकवाद का जिम्मेदार मानते है तो क्या सभी भारतीय मुसलमान उनके इस बयान से सहमत है? अगर नही तो क्या कल्वे के इस बयान को महज पब्लिसीटि स्टंट मान लेना सही है? जबाब कई है लेकिन ओबमा की यात्रा को लेकर जिस तरह की तैयारियां की जा रही हैं और मीडिया जिस तरह से इसे महाखबर बनाने में लगा है...वो अपने आप में एक सवाल पैदा कर दिया है...दीवाली के मौके पर कितने गरीब घरों में दीप नहीं जल पाएगें॥कितनें घरों में पकौड़े तलने के लिए तेल उधार लिए जाएगें...किसी को इसकी चिंता है...क्या इंडिया साइनिंग का नारा लगाने वालों को इसका जरा भी ख्याल है....जरा सोचिए उन परिवारों के बारे में और दिवाली पर करोड़ो रुपए के पटाखे धुंआ में उड़ाने और पॉलुसन फैलाने के बजाय किसी एक परिवार के घर को रौशन करे...मेरे ख्याल से ये दिवाली दिल को ज्यादा सुकून देगी...इस कानफोडू पटाखों से......